- 'दीपदान' एकांकी में कुल कितने पात्र हैं ? (क) चार (ख) पाँच (ग) छ: (घ) सात
Answers
Answer:
Answer:DIPDAN EAIKANKI ME TOTAL 7 CHARACTER HAI
दीपदान' एकांकी में कुल कितने पात्र हैं ? (क) चार (ख) पाँच (ग) छ: (घ) सात
सही जवाब है :
(ख) पाँच
व्याख्या :
दीपदान एकांकी में कुल 5 पात्र हैं । दीपदान एकांकी रामकुमार वर्मा द्वारा लिखा गया यह ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाला एकांकी है। किस एकांकी में कुल 5 पात्र हैं। यह एकांकी पन्नाधाय नामक एक स्त्री के त्याग एवं बलिदान की कथा पर आधारित एकांकी है।जिसने मेवाड़ के भावी राजा उदय सिंह के प्राण की रक्षा के लिए अपने पुत्र चंदन का बलिदान कर दिया और अपने स्वामी भक्ति का परिचय दिया। इस अकाउंट में कुल 5 पात्र हैं, जिनके नाम हैं, पन्नाधाय, बनवीर, उदय सिंह, सोना रावल और चंदन।
पन्नाधाय की सबसे प्रमुख पात्र है। जिसके ऊपर पूरे एकांकी का कथानक केंद्रित है।
#SPJ2
Learn more:
https://brainly.in/question/1796367
दीपदान एकांकी के रचनाकार कौन है?
https://brainly.in/question/22411956
तलवार से डर ! चित्तौड़ में तलवार से कोई नहीं डरता , कुँवर ! जैसे लता में फूल खिलते हैं वैसे ही यहाँ वीरों के हाथों में तलवार खिलती है ।