Hindi, asked by achirc6866, 1 year ago

दो पड़ोसियों के बीच बढ़ती महंगाई को लेकर हुई बातचीत को संवाद रूप में लिखिए

Answers

Answered by mchatterjee
297
ईसा--बाजार में आग लगी हुई है हर सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं।

रीमा-- हां, अब तो भूखों मरना होगा। सिलेंडर की भी दाम अब बढ़ चुकी है।

ईसा-- सचमुच घर चलानाअब मुश्किल सा हो गया है।

रीमा-- सारी गलती हमारी है। हम आवाज नहीं उठाते है इसलिए महंगाई बढ़ रही है।

ईसा-- कोई फायदा नहीं सरकार सुनती कहा है वह अपनी मनमानी करती है।
Answered by ambikapatil2007
6

Answer:

Answer:

Explanation:

मोहल्ले में फैली गंदगी पर दो लोगों के बीच संवाद ।

------------------------------------------------------------

रमेश = यार ! राजेश आजकल मोहल्ले में इतनी गंदगी कैसे ?

राजेश = हाँ यार ! मैं भी कुछ दिनों यहाँ कचरो का अंबार देख रहा हूँ ।

रमेश = अच्छा ! इसकी कोई शिकायत क्यों नहीं करता ।

राजेश = क्या बताऊ यार ! हमारी नगरपालिका की तरह हमारे मुहल्ले के लोग भी सुस्त हो गए हैं । कोई शिकायत ही नहीं करता । हाँ अगर कभी कोई शिकायत कर भी दे तो कोई कार्रवाई भी उनके खिलाफ नहीं होती ।

रमेश = अच्छा चलो हम ही शिकायत करते हैं । और आज कल तो सरकार भी स्वच्छ भारत अभियान चला कर इसका स्वच्छता को बढावा दे रही हैं ।

राजेश = तब तो उन पर कार्य वायी निश्चित हैं । एक तो यहाँ की गंदगी और दूसरे प्रदूषण , साँस लेना भी मुश्किल हैं ।

रमेश = हाँ यार ! मेरा तो सर दर्द होने लगता हैं ।

राजेश = अच्छा ज्यादा देर मत करो । इस गंदगी की वजह से हमारा जीना हराम हो गया हूँ । चलो शिकायत करने चलते हैं ।

Similar questions