दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद को संवाद के रूप में लिखिए|
Answers
Answer:
Mark me as brainliest
Explanation:
रमा – नमस्ते सुमन! आज काफ़ी दिन बाद पार्क में आई हो?
सुमन – नमस्ते रमा! आना तो मैं रोज़ चाहती हूँ पर ……………….
रमा – पर क्या? आलस्य रोक लेता है?
सुमन – नहीं वो बात नहीं है? वो मेरा बेटा काव्य है न ………………
रमा – पहले तो तुम उसके साथ शाम को ज़रूर ही आ जाती थी, पर अब काव्य ने क्या कर दिया?
सुमन – आजकल वह स्कूल से आते ही टेलीविजन से चिपक जाता है। वह कार्टून देखते हुए ही नाश्ता करता है, अपनी पढ़ाई का काम करता है।
रमा – आजकल यह प्रवृत्ति बच्चों में तो बढ़ रही है, जो चिंता का विषय है।
सुमन – इन कार्टून कार्यक्रमों के कारण बच्चों में लड़ने-झगड़ने और हिंसक प्रवृत्ति अपनाने की दुष्प्रवृत्ति पनप रही है।
रमा – ठीक कहती हो, अमेरिका में एक बच्चे ने अपने छोटे भाई के साथ ही हिंसक व्यवहार किया था।
सुमन – काव्य को भी मार-धाड़ वाले कार्टून ही अच्छे लगते हैं। समझ में नहीं आता क्या करूँ? मन तो करता है कि टी.वी. ही बेच दूँ।
रमा – अरे नहीं। सारे कार्टून बुरे नहीं होते हैं। बहुत-सी कार्टून फिल्में शिक्षाप्रद एवं मनोरंजक होती हैं। तुम उसे ऐसे कार्टून देखने के लिए प्रेरित करो।
सुमन – धन्यवाद! अच्छा अब चलते हैं।
Answer:
नितीश : अरे रजत ! तुम यह कूड़े का थैला रोज बाहर क्यों रख देते हो ?
रजत : क्यों इस कूड़े के थैले से तुम्हे क्या दिक्कत है ?
नितीश : दिक्कत यह है कि रोज कोई न कोई कुत्ता या गाय इस कूड़े को यहाँ-वहाँ फैला देते हैं और घर के बाहर फैला हुआ कूड़ा क्या अच्छा लगता है ?
रजत : अब यदि कूड़े वाला नहीं ले जाता है तो मैं क्या करूँ ?
नितीश : अरे, जब कूड़े वाला आता है तब उसे कूड़ा दिया करो । ऐसे पहले से ही बाहर क्यों रख देते हो जानवरों के लिए ? सारी सड़क पर कूड़ा फ़ैल जाता है और गाड़ियाँ उस पर चलती हैं तो और भी गन्दा हो जाता है।
रजत : जब वह आता है तब हम व्यस्त होते हैं ।
नितीश : यदि उस समय तुम व्यस्त होते हो तो कूड़ा ऊपर रखने का कोई तरीका सोचो । तुम अपने गेट पर या दीवार पर बाहर की तरफ कोई डब्बा क्यों नहीं लटका देते जिससे कूड़े का थैला उसमे रखा जा सके । देखो मुझे तुमसे कोई दुश्मनी तो है नहीं पर जिस काम से पड़ोसियों को दिक्कत हो उसका उपाय तो निकाला ही जा सकता है ना ।
रजत : तुम सही कह रहे हो नितीश ।मेरी वजह से जो दिक्कत हुई है उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूँ और मैं आज ही यहाँ कूड़े के लिए डब्बा लगवाता हूँ ।
Explanation:
Please mark me as the brainiest