दुर्भाग्य से कभी-कभी बारिश के कारण खेल बाधित हो जाता है और जिसके परिणाम स्वरूप मैच ओवर का हो जाता है यहां भी कुछ ऐसा हुआ 50 ओवर के खेल में भारतीय टीम के पास 320 रनों का लक्ष्य है जिसे हासिल करने के लिए उन्होंने 22 ओवर में 120 रन बनाए लेकिन बारिश के कारण कुल ओवर अब घटकर 48 हो गए हैं क्या आप गणना कर सकते हैं कि इस मैच को जीतने के लिए भारतीय टीम को कितने औसत से शेष रन बनाने होंगे।
Answers
Answer:
“फाॅलो आॅन इन क्रिकेट”
पांच दिनों के खेल ( टेस्ट मैच) के लिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फॉलो-ऑन लागू करने के लिए कम से कम 200 रन से आगे होना चाहिए । इसमें विपक्षी टीम दुबारा बल्लेबाजी करतीं हैं ।
( पर 200 रनों की बढ़त रखने वाली टीम , बढत को और अधिक करने के लिए फिर दुबारा बल्लेबाजी भी कर सकतीं हैं ।)
उदाहरण: सिडनी टेस्ट, 3–7 जनवरी, 2019
भारत पहली पारी - 622/7 पारी घोषित।
आस्ट्रेलिया पहली पारी - 300 आलआउट ।
अब आस्ट्रेलिया 322 रनों से भारत से पीछे था । मतलब 200 रनों से अधिक भारत आगे है । भारत ने आस्ट्रेलिया को दुबारा बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर किया ।
मैच बारिश के कारण ड्रा हो गया ।
(आस्ट्रेलिया दूसरी पारी -6/0 )
नोट: जो टीम पहली पारी में 200 रनों की बढ़त ले लेतीं हैं, उसको यह अधिकार मिल जाता है कि वह विपक्षी टीम को फिर बल्लेबाजी करने को कह सकतीं हैं, या फिर खुद भी बल्लेबाजी कर सकतीं हैं । ताकि टीम को अजेय बढ़त मिल सके ।
उदाहरण: मेलबोर्न टेस्ट, (26–30 दिसम्बर 2018) में कोहली ने ऐसा ही किया था ।
भारत पहली पारी -443/7 पारी घोषित ।
आस्ट्रेलिया पहली पारी -151 आलआउट ।
( भारत 292 रनों से आगे था , पर भारत ने दुबारा बल्लेबाजी करके 106/8 रन बनाए, और 398 रनों की अजेय बढ़त ले ली)
भारत दूसरी पारी: 106/8 ।
आस्ट्रेलिया दूसरी पारी : 261 आलआउट ।
रीजल्ट: भारत की 137 रनों से जीत ।
सवाल के लिए धन्यवाद ।
Step-by-step explanation:
if you get help from this answer please mark as brainlist
Answer:
28 over 300 run jeetna ko bacha bhatiya team ko