Hindi, asked by sujitkumar9334228, 16 hours ago

'दुर्गा पूजा: एक धार्मिक त्योहार' विषय पर तीन नारा (स्लोगन) चित्र के साथ चार्ट पेपर में लिखें |​

Answers

Answered by dhairyam05
0

Answer:

दुर्गा पूजा का अवसर है,

सभी घरों के उत्सव है.

दुर्गा माँ padharo द्वारे,

सुखद हो जाए भक्त सारे.

आप पधारे घर में जब,

मुसीबत, क्लेश दूर हो सब.

Answered by franktheruler
0

दुर्गा पूजा धार्मिक त्यौहार विषय पर तीन नारे चित्र के साथ निम्न प्रकार से लिखे गए है

1. दुर्गा पूजा का है अवसर ,

सभी घरों में है उत्सव ।

2. दुर्गा मैया पधारो द्वार हमारे ,

सुखी हो जाए भक्त सारे ।

3. दुर्गा मैया जब पधारे द्वार,

दूर भागे घर से दुख अपार।

दुर्गा पूजा

  • दुर्गा पूजा का त्योहार बुराई पर अच्छाई की विजय के रूप में मनाया जाता है।
  • देवी दुर्गा की पूजा की जाती है।
  • देवी दुर्गा ने जिस प्रकार दुर्गा मां ने सारे देवी देवताओं की शक्तियों को इकट्ठा करके महिषासुर राक्षस का नाश किया था तथा धर्म की रक्षा की थी।
  • इसी प्रकार हमें भी अपने अंदर के राक्षस को मारकर अच्छाई की राह पर चलना चाहिए, यही दुर्गा मां का संदेश है।
  • हमें अपने विकारों पर विजय प्राप्त करनी है व मानवता को बढ़ावा देना है।

SPJ2

Attachments:
Similar questions