Hindi, asked by rinkubanerjee1980, 8 months ago

दुर्गा पूजा के बारे में 20 to 25
लाइन लिखिए​

Answers

Answered by sneha989
3

Answer:

दुर्गा पूजा हिन्दुओं के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, यह उत्सव 10 दिनों तक चलता है लेकिन माँ दुर्गा की मूर्ति को सातवें दिन से पूजा की जाती है, आखिरी के तीन दिन ये पूजा और भी धूम धाम से मनाया जाता है। यह हिन्दू धर्म के लोगों द्वारा हर साल महान उत्साह और विश्वास के साथ मनाया जाता है। यह एक धार्मिक त्योहार है, जिसके बहुत से महत्व है। यह हर साल पतझड़ के मौसम में आता है।

Answered by AnitaShyara
0

दुर्गा पूजा बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है इसमें माता के नौ रूप की पूजा की जाती है नौ रूप का सम्मान से पूजा की जाती है और माता का स्वागत किया जाता है अपने घर में इसमें लो रात होती है और एक आखिरी रात जिसे हम लोग विजयदशमी भी कहते हैं इन 9 दिनों में पहले दिन से यह पूजा शुरु होती है माता की पूजा रोज की जाती है सुबह और शाम और जब नौवां दिन आता है 9 या 9 से अधिक लड़कियों को बुलाया जाता है और उनकी पूजा की जाती है क्योंकि यह माना जाता है कि लड़कियों में मां वास करती है लड़कियां माता होती है इसलिए 9 लड़कियों को बुलाकर उनकी पूजा की जाती है उन्हें खिलाया जाता है आदर्श से और यह बात बिल्कुल सच है कि हर लड़कियां माता का रूप होती है इसलिए नौवां दिन को लड़कियों की पूजा की जाती है मतलब माता की पूजा की जाती है और फिर दसवें दिन विजयदशमी को विसर्जन हो जाता है माता जी का और रात को रावण के पुतले को जलाया जाता है क्योंकि विजयदशमी के दिन श्री राम ने रावण का अंत किया था और वनवास से वापस आए थे इसलिए रावण के पुतले को जलाया जाता है इसलिए क्योंकि इस दिन बुराई का अंत हुआ था और सभी लोग अपना सारा दुख रावण के पुतले में डालकर जलाते हैं और खुशी-खुशी रहते हैं सारे बुरे का कर्म को या कुछ भी बुरी चीजों को जला देते हैं और खुशी-खुशी रहते हैंI

Similar questions