दुर्गा पूजा पर निबंध
Answers
Answer:
this is answer
Explanation:
follow me please
दुर्गा पूजा बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है इसमें माता के नौ रूप की पूजा की जाती है नौ रूप का सम्मान से पूजा की जाती है और माता का स्वागत किया जाता है अपने घर में इसमें लो रात होती है और एक आखिरी रात जिसे हम लोग विजयदशमी भी कहते हैं इन 9 दिनों में पहले दिन से यह पूजा शुरु होती है माता की पूजा रोज की जाती है सुबह और शाम और जब नौवां दिन आता है 9 या 9 से अधिक लड़कियों को बुलाया जाता है और उनकी पूजा की जाती है क्योंकि यह माना जाता है कि लड़कियों में मां वास करती है लड़कियां माता होती है इसलिए 9 लड़कियों को बुलाकर उनकी पूजा की जाती है उन्हें खिलाया जाता है आदर्श से और यह बात बिल्कुल सच है कि हर लड़कियां माता का रूप होती है इसलिए नौवां दिन को लड़कियों की पूजा की जाती है मतलब माता की पूजा की जाती है और फिर दसवें दिन विजयदशमी को विसर्जन हो जाता है माता जी का और रात को रावण के पुतले को जलाया जाता है क्योंकि विजयदशमी के दिन श्री राम ने रावण का अंत किया था और वनवास से वापस आए थे इसलिए रावण के पुतले को जलाया जाता है इसलिए क्योंकि इस दिन बुराई का अंत हुआ था और सभी लोग अपना सारा दुख रावण के पुतले में डालकर जलाते हैं और खुशी-खुशी रहते हैं सारे बुरे का कर्म को या कुछ भी बुरी चीजों को जला देते हैं और खुशी-खुशी रहते हैंI