Sociology, asked by saritathapa10051983, 3 months ago

दुर्गा पूजा देखने के पश्चात हुए अनुभव को डायरी के रूप में लिखिए​

Answers

Answered by pihu8772
6

Answer:

दिनांक 10 अक्तूबर 20XX इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम सर्वत्र है। हमारे मोहल्ले में भी एक बहुत बड़े पंडाल में देवी दुर्गा की आराधना की जा रही है। पंडाल की साज-सज्जा तो विशेष रूप से दर्शनीय है। मैं भी अपनी सहेली वंदना के साथ महाष्टमी की पूजा देखने गई। वहाँ अनगिनत लोगों की भीड़ थी। मूर्ति के समीप तक पहुँचना बहुत मुश्किल था। फिर भी “पुष्पांजलि” के लिए हम किसी प्रकार आगे बढ़े और अपने हाथ में चंदन लगे फूल लेकर पुरोहित जी के मंत्रोच्चारण के साथ मंत्र पढ़कर देवी को “पुष्पांजलि” दी। एक अपूर्व आनंद से मन भर गया। फिर प्रसाद लेकर हमें कुछ देर बाद घर वापस आ गए। वास्तव में त्योहार हमारे मन में आनंद और उत्साह भर देते हैं।

Explanation:

please mark me as brainliest and thank my answer

Similar questions