History, asked by divyashakya174, 19 hours ago

थेरीगाथा का संबंध किस Dharm से है?​

Answers

Answered by shishir303
3

¿ थेरीगाथा का संबंध किस धर्म से है ?​

➲ बौद्ध धर्म से

थेरीगाथा का संबंध बौद्ध धर्म से है।

⏩ ‘थेरीगाथा’ उन 16 ग्रंथों में से एक है, जो खुद्दक निकाय के हैं। ‘खुद्दक निकाय’ बौद्ध धर्म के सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ “त्रिपिटक” के सुत्तक का पांचवा निकाय है। ‘सुत्तक’ में थेरगाथा, थेरीगाथा, सुत्तपितक, धम्मपद, उदान, जातक जैसे लगभग 16 ग्रंथ आते हैं।

थेरीगाथा में उन 73 भिक्षुणियों के उपदेश गाथाओं के रूप में संकलित है, जो परमपद को प्राप्त हो गईं थी। इनमें अधिकतर भगवान बुद्ध की समकालीन थीं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions