Hindi, asked by 41dinesh95kumar, 6 months ago

दुर्गम का संधि विच्छेद​

Answers

Answered by pratyush15899
10

Answer:

दुः + गम

Explanation:

hope it helps.

:))

Answered by crkavya123
0

Answer:

दुर्गम का संधि विच्छेद है : दु: + गम = दुर्गम

Explanation:

दो अक्षरों के आपस मे मिलन होने से उनमें जो विकार उत्पन्न  होता है उससे संधि कहते है ।

सन्धि दो वर्णों के मिलन से उत्पन्न अराजकता है। संदेशों और शब्दों को अलग-अलग करना अनुबंध का उल्लंघन है, जैसा कि यह मिलावट है। हिन्दी में संधि द्वारा जटिल पदों को लिखने का व्यापक प्रचलन नहीं है। हालाँकि, इसके बिना, यह संस्कृत में कार्य नहीं करता है। संस्कृत व्याकरण के सन्धि सिद्धान्तों को संस्कृत शब्दों के समतुल्य प्रयोग के कारण हिन्दी व्याकरण ने अपनाया है। जिस प्रकार उपसर्ग, प्रत्यय, समुच्चयबोधक आदि शब्द निर्माण में उपयोगी होते हैं, उसी प्रकार समुच्चयबोधक भी।

संधि तीन प्रकार की होती है :

i) स्वर संधि

ii) व्यञ्जन सन्धि

iii) विसर्ग सन्धि

उदाहरण

  1. संधि विच्छेद " सोदाहरण​

स + उदाहरण (गुण सन्धि)

और अधिक जानें:

संधि विच्छेद

https://brainly.in/question/1950863

https://brainly.in/question/16473334

#SPJ3

Similar questions