Hindi, asked by akshitadj2008, 9 days ago

दिरा गरा विषय पर पत्र लेखन किजिए | 2 छोटे प्लाई को कुभंगति की हानियाँ बताते हुए पत्र लिझिा | ​

Answers

Answered by amrita2006dash
0

Answer:

प्रिय राजन,

शुभाशीर्वाद,

कल माताजी का पत्र मिला था। इसे पढ़कर मालूम हुआ कि आजकल तुम्हारा मन पढ़ाई में नहीं लग रहा, बल्कि बुरे लड़कों की संगति में लग रहा है। यही कारण है कि प्रथम सत्र की परीक्षा में तुम उत्तीर्ण नहीं हुए।

मेरे प्रिय भाई! बुरी संगति आदमी का जीवन बर्बाद कर देती है। इससे तुम्हारा भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। विद्वानों ने सत्संगति का बड़ा महत्व बताया है। हमें उनका अनुकरण करना चाहिए।

आशा है, तुम पढ़ाई में अपना मन लगाओगे और छमाही परीक्षा अव्वल आओगे तथा शिकायत का अवसर नहीं दोगे।

तुम्हारा भाई,

Similar questions