Science, asked by punambanjare534, 6 hours ago

दीर्घ एवं सूक्ष्म तत्व में अंतर​

Answers

Answered by devendrakumar2768
0

Answer:

दीर्घ मात्र पोषक तत्व ऐसे खनिज तत्व होते हैं, जो कि पौधे की वृद्धि के लिए ज्यादा मात्रा में आवश्यक होते हैं। ऐसे पोषक तत्वों को वृहत् पोषक तत्व भी कहा जाता है, जैसे H, N, P, C, O, S, K, Mg, Ca आदि।

लघु मात्र पोषक तत्व ऐसे पोषक तत्व पोषक तत्व होते हैं, जिनकी आवश्यकता पौधों के लिए अल्प मात्रा में ही होती है, ऐसे पोषक तत्वों को सूक्ष्म पोषक तत्व भी कहा जाता है। जैसे Fe, B, Mo, Zn, Cu, Mn, Cl आदि।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by mad210218
0

दीर्घ एवं सूक्ष्म तत्व में अंतर

Explanation:

  • प्रमुख तत्व वे तत्व हैं जो भार के हिसाब से एक प्रतिशत से अधिक कोयले का निर्माण करते हैं।
  • कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन और सल्फर।
  • कार्बन का सापेक्ष प्रतिशत रैंक के साथ बढ़ता है, जबकि ऑक्सीजन और हाइड्रोजन का प्रतिशत रैंक के साथ घटता जाता है।
  • लघु तत्व वे तत्व हैं जो भार के आधार पर कोयले का 1.0 से 0.01 प्रतिशत हिस्सा बनाते हैं।
  • कोयले में सामान्य मामूली तत्व सोडियम, मैग्नीशियम, एल्यूमीनियम, सिलिकॉन, फास्फोरस, पोटेशियम, कैल्शियम, टाइटेनियम, मैंगनीज और लोहा हैं।
  • कोयले में छोटे तत्व अपेक्षाकृत सामान्य होते हैं, छोटे तत्वों की सांद्रता एक ही कोयला बिस्तर के भीतर लंबवत और पार्श्व रूप से बदल सकती है।

Similar questions