दीर्घ ज्वार किन किन तिथियों को आता है
Answers
¿ दीर्घ ज्वार किन किन तिथियों को आता है ?
✎... दीर्घ ज्वार अमावस्या और पूर्णिमा तिथि के दिन आता है।
हर माह की अमावस्या और पूर्णिमा के दिन सूर्य चंद्रमा और पृथ्वी तीनों एक ही सीध में होते हैं। इस कारण सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी तीनों के संयुक्त प्रभाव बल के कारण ज्वार की ऊंचाई सामान्य ज्वार से 20% तक अधिक हो जाती है, इसी कारण इसे दीर्घ ज्वार कहते हैं। दीर्घ ज्वार को उच्च ज्वार या वृहद ज्वार भी कहा जाता है।
ज्वार-भाटा से तात्पर्य उन समुद्रीय तरंगों से होता है, जो पृथ्वी, चंद्रमा अथवा सूरज के आपसे आकर्षण बल के कारण समुद्र में उत्पन्न होती हैं। जब यह समुद्री तरंगे ऊपर उठकर आती हैं, तो ‘ज्वार’ कहलाती हैं और जब यह नीचे जाती हैं तो ‘भाटा’ कहलाती हैं। चंद्रमा के आकर्षण बल के कारण पृथ्वी की समुद्री तरंगों पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है, क्योंकि चंद्रमा पृथ्वी के सबसे अधिक निकट होने के कारण उसके आर्कषण का पृथ्वी पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank