Biology, asked by cd176288, 3 months ago

दीर्घ मात्रक तत्व एवं लघु मात्रक तत्व में अंतर स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ दीर्घ मात्रा तत्व एवं लघु मात्रा तत्व में अंतर स्पष्ट कीजिए​।

✎... दीर्घ मात्रक तत्व एवं लघु मात्रक तत्व में अंतर...

  • दीर्घ मात्र पोषक तत्व ऐसे खनिज तत्व होते हैं, जो कि पौधे की वृद्धि के लिए ज्यादा मात्रा में आवश्यक होते हैं। ऐसे पोषक तत्वों को वृहत् पोषक तत्व भी कहा जाता है, जैसे H, N, P,  C, O, S, K, Mg, Ca आदि।
  • लघु मात्र पोषक तत्व ऐसे पोषक तत्व पोषक तत्व होते हैं, जिनकी आवश्यकता पौधों के लिए अल्प मात्रा में ही होती है, ऐसे पोषक तत्वों को सूक्ष्म पोषक तत्व भी कहा जाता है। जैसे Fe, B, Mo, Zn, Cu, Mn, Cl आदि।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions