Hindi, asked by abhiyadav152008, 10 months ago

दीर्घ उत्तरीय (50-60 शब्दों में)
1.क्या कबीर दास को समाज सुधारक कहना uchit होगा?
.​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

कबीर एक युगद्रष्टा तथा क्रांतिकारी कवि थे। राजनैतिक वातावरण में सजीव सामाजिक और धार्मिक सिद्धान्तों के प्रवर्तक कबीर ने प्राचीन मान्यताओं का खण्डन किया और समाज में परिवर्तन की धारा को प्रवाहित किया था। कबीर ने ज्ञान के हाथी पर चढ़कर सामाजिक, धार्मिक तथा सांस्कृतिक चेतना जागृत करने का प्रयत्न किया।“ कबीरदास को समाज से घृणा, तिरस्कार, अपमान और अवहेलना ही मिली। कबीर एक विद्रोही कवि बन गए। उन्होंने

समाज की रूढ़ियों तथा आडंबरों का विरोध किया।

इसलिए कबीर दास जी को समाज सुधारक कहना पूर्णतया उचित है।

↫↫↫↫↫ Hope it helps you

↫↫↫↫↫ Hope it helps youPlz mark me brainlist ↬↬↬↬↬

Similar questions