Economy, asked by ravendrakumar6412, 11 months ago

दीर्घकाल में एक फर्म का पूर्ति वक़ क्या होती है?

Answers

Answered by fathekhanmulani444
0

Answer:

Hope this will help you

Explanation:

Pls mark as brainliest

Attachments:
Answered by bhatiamona
0

दीर्घकाल में एक फर्म का पूर्ति वक़

दीर्घकाल में , एक फर्म का पूर्ति वक्र उसके दीर्घकालीन सीमांत लागत वक्र का न्यूनतम दीर्घकाल औसत लागत से ऊपर को उठता हुआ भाग होता है ,तथा होता है तथा न्यूनतम दीर्घकालीन औसत लागत से कम सभी कीमतों पर निर्गत का स्तर शून्य होता है|

दीर्घकाल में एक फर्म का पूर्ति वक़ की व्युत्पति करते है| अल्पकालीन स्थिति की भांति , हम इस व्युत्पति के दो भागों में विभाजित करते है|

पहले हम फर्म के निर्गत स्तर का लाभ-अधितममीकरण निर्गत स्तर निर्धारित करते है,  

  • जब बाज़ार कीमत पर न्यूनतम दीर्घकाल औसत लागत से अधिक अथवा उस के बराबर हो|
  • जब हम फर्म के निर्गत स्तर का लाभ-अधिकतमीकरण निर्धारण करेंगे, जब बाज़ार कीमत न्यूनतम दीर्घकाल औसत से कम होगा|

जैसा की चित्र में दिखाया गया है:

विभिन्न बाज़ार कीमत के मूल्यों पर दीर्घकाल में लाभ- अधिकतमीकरण :

रेखाचित्र एक लाभ-अधिकतमीकरण फर्म द्वारा चयनित निर्गत स्तरों को बाज़ार कीमत के दो विभन्न मूल्यों p1 तथा p2 को  दीर्घकाल में दर्शाता है| जब बाज़ार कीमतp1 है , फर्म का निर्गत स्तर q1 है , जब बाज़ार कीमत p2 है तो फर्म शून्य निर्गत का उत्पादन करती है|

व्यष्टि अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/16117742

अल्पकाल में एक फर्म का पूर्ति वक़ क्या होती है?

Attachments:
Similar questions