Science, asked by manjupal0156, 9 hours ago

दीर्घकालीन कृषि किसे कहते हैं​

Answers

Answered by ItzMISSelsa
1

Answer:

कृषि की वह विधि जो कि दीर्घकालीन, टिकाऊ एवं हानि रहित होती है उसे दोषमुक्त कृषि कहते हैं। हरित क्रांति एवं उसके बाद के दौर में अधिक उत्पादन हेतु नई किस्मों के उपयोग, सिंचित क्षेत्र में वृद्धि, उर्वरकों के अति उपयोग, कीटनाशकों तथा शाकनाशी रसायनों के अंधारधुंध उपयोग से फसल उत्पादन में तो अत्यधिक वृद्धि हुई, परन्तु भूमि को गिरती उर्वरता, खाद्य व जल में प्रदूषण, विभिन्न रोगों व विकृतियों के रूप में सामने आ रही है। पौधों व मनुष्य में रोगों से लड़ने की प्रतिरोधी क्षमता धीरे-धीरे कम होती जा रही है। खाद्य व जल जनित बमारियों मानव एवं पशु स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही हैं। यह सब आधुनिक व्यावसायिक खेतो के कारण हो रहा है, अत: एक ऐसी कृषि प्रणाली को विकसित करने की आवश्यकता हो गई है जो उपयुक्त दोषों से मुक्त हों। ऐसी कृषि को दोषमुक्त या दीर्घकालीन कृषि कहा जाता है। दोषमुक्त कृषि का सबसे अच्छा

उदाहरण कार्बनिक खेती (Organic agricultrure) है।

Similar questions