Hindi, asked by angelkeshri, 9 months ago

दुर्घटना

ग्रस्त हो जाने पर दो मित्री
के बीच संवाद​

Answers

Answered by pp6609034
2

Answer:

मोहन वह देख वह व्यक्ति किस तरह घायल हो गया।

हां, सोहन चलो उसकी मदद करें

हां, चलो।

मगर यह व्यक्ति तो बेहोश है।

चलो‌ एम्बूलैंस बुलाएं

मगर पुलिस केस है यह।

हां, तुम सही कह रहे।

मगर कोई भी कानून किसी व्यक्ति के जान से ज्यादा महत्वपूर्ण ‌‌‌‌‌‌‌‌नहीं हो सकता।

चलो हम खुद ले चले इनको अस्पताल और मानवता के खातिर इनकी जान बचाएं

Read more on Brainly.in - https://brainly.in/question/8008208#readmore

Answered by murshidhashmi
1

सूरज - अरे भाई चाँद क्या कर रहे हो ?

चाँद - कुछ नहीं यार अख़बार पढ़ रहा हूँ। पूरा का पूरा सड़क दुर्घटनाओं से भरा पड़ा है ।

सूरज - सही कह रहे हो सड़क हादसे हो ही बहुत रहे है ।

चाँद -हाँ ये सब नियम के अनुसार यातायात न चलने का नतीजा है ।

सूरज - तुम सही कह रहे हो ।कुछ लोगो को नियमो का पता नहीं और कुछ पालन नहीं करते ।

चाँद - हाँ , ये खबर सुनो दो छोटे बच्चों कि मौत !  

सूरज - ओह गॉड ! कैसे?

चाँद- बच्चे सड़क किनारे आइस क्रीम ले रहे था और कार वाले ने शराब के नशे में कार चढ़ा दी ।

सूरज - तू मुझे अख़बार दे ।मैं इसके संपादक को पत्र लिख कर लोगो को जागरूक करने कि खबर छापने को बोलता हूँ ।

Please mark me as brainliest

Similar questions