दुर्घटना का उपसर्ग और मूल शब्द अलग करके लिखिए
Answers
Answer:
hope this attachment helps you
Answer:
दुर्घटना का उपसर्ग और मूल शब्द ‘दुर’ और घटना है।
Explanation:
दुर्घटना में ‘दुर’ उपसर्ग है।
दुर्घटना शब्द में मूल शब्द घटना है
वह शब्दांश जो किसी शब्द के पूर्व अथवा पहले लगकर उस शब्द का अर्थ बदल देते हैं अथवा उसमें नई विशेषता उत्पन्न कर देते हैं उपसर्ग कहलाते हैं. अथवा लघुत्तम सार्थक शब्द खंड जो अन्य शब्दों के आदि में जुड़ कर उनका अर्थ बदल देते हैं उपसर्ग कहलाते हैं
उदाहरण
आ + हार = आहार
प्र + हार = प्रहार
वि + हार = विहार
इन शब्दों का निर्माण दूसरे शब्दों से नहीं होता। जैसे- नाक, कान, मुँह, पेट आदि। इन शब्दों के शब्दांश सार्थक नहीं होते। अत: ये शब्द मूल हैं।
यौगिक शब्दों का निर्माण दो प्रकार से होता है। शब्दों के मेल से या शब्दांश के मेल से। शब्दांश दो प्रकार के होते हैं-उपसर्ग और प्रत्यय।
Read more about Hindi grammar
https://brainly.in/question/548049
https://brainly.in/question/337959