दुर्घटना से बचने के लिए 10 उपरण बताइरा
Answers
Answer:
☰
अगर बार-बार होती है अनहोनी या दुर्घटनायें, तो इन 10 में से कर लें कोई एक उपाय
By: Tanvi
|
Published: 05 Dec 2019, 03:57 PM IST
अनहोनियों से बचने के लिये जरुर करें ये उपाय, मिलेगा लाभ
अगर बार-बार होती है अनहोनी या दुर्घटनायें, तो इन 10 में से कर लें कोई एक उपाय
दुर्घटना या अनहोनी दोनों में से कुछ भी हो लेकिन दोनों में व्यक्ति की जनहानि और धनहानि का नुकसान जरुर होता है। दुर्घटना चाहे किसी के भी साथ हो लेकिन दुख पूरे परिवार को झेलना पड़ता है और उसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती।
पढ़ें ये खबर- जीवनकाल में भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना नर्क में बिताने पड़ेगे 70 हजार साल
दुर्घटना के कारण यातो व्यक्ति की अकारण मृत्यु हो जाती है या फिर उसको शारीरिक पीड़ा का सामना करना पड़ता है। लेकिन इन अनहोनियों से बचने के लिये उपाय करना बहुत जरुरी होता है। तो आइए जानते हैं ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कैसे बचें इन दुर्घटनाओं से और क्या है उपाय...
अगर बार-बार होती है अनहोनी या दुर्घटनायें, तो इन 10 में से कर लें कोई एक उपाय
1. पहला उपाय
दुर्घटनाओं से बचने से लिये अपने घर से हमेशा निकलते समय किभी कुछ मीठा खाकर ना निकलें। मीठा खाकर यदि कहीं जाना भी है तो कुल्ला करके ही बाहर जायें।
2. दूसरा उपाय
इसके अलावा हनुमानजी के मंदिर में जाकर गुड़ और चने का भोग लगायें और इसके बाद सभी में उस प्रसाद को बांट दें।
3. तीसरा उपाय
किसी हनुमान मंदिर में जातक कलाई पर मौली बंधवा लें, इस उपाय को करने से अनहोनी टल जाती है।
4. चौथा उपाय
पक्षियों को लाल मसूर की दाल खिलायें, ऐसा करने से दुर्घटनायें कम होती है।
5. पांचवां उपाय
ज्योतिश उपायों के अनुसार दुर्घटनाओं को टालने के लिये एक नींबू पर सिंदूर लगाकर उसे चौराहे पर फेंक दें।
6. छटवां उपाय
उपाय के अनुसार किसी विधवा महिला को उसकी इच्छा अनुसार मिठाई बांटें, दुर्घटनाओं से छुटकारा मिलेगा।
7. सातवां उपाय
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अनहोनी व दुर्घटनाओं से छुटकारा पाने के लिये घर की छत पर लाल पताका यानी झंडा लगाएं।
8. आठवां उपाय
अनहोनी या दुर्घटनाओं से बचने के लिये हनुमानजी के चित्र हर दिन लाल फूल चढ़ायें और कपूर जलायें।
9. नौंवा उपाय
हनुमान मंदिर में नारियल पर मौली लपेटकर चढ़ाएं, बुरी नजर सहीत दुर्घटनाओं से मिलेगा छुटकारा।
10. दसवां उपाय
दुर्घटनाओं से मुक्ति पाने के लिये हनुमान मंदिर में मिट्टी के दीये में चमेली के तेल का दीपक जलाएं।