दुर्जन के साथ रहने से अच्छी बुद्धि नहीं मिल सकती इसकी उपमा में कवि(बिहारी लाल)ने क्या कहा है?
Answers
दुर्जन के साथ रहने से मनुष्य को अच्छी बुद्धि नहीं मिल सकती। अपनी इस बात को सिद्ध करने के लिए कवि बिहारी लाल ने इसकी उपमा में यह कहा है कि जिस तरह हींग को यदि कपूर के अंदर डाल दिया जाए तो भी उसमें कपूर की सुगंध नहीं आ सकती। उसी तरह दुर्जन की संगति पाकर या अच्छी संगति के अभाव में मनुष्य को सद्बुद्धि नहीं आ सकती। इसलिए अच्छी बुद्धि पाने के लिए सदैव अच्छे सत्संग में अच्छे लोगों की संगत में रहिए । दुर्जनों की संगत में रहकर बुरी बातें ही सीखने को मिलेगी अच्छी बातें नहीं।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
कवि ‘बिहारी’ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
सीस मुकुट, कटि काछनी, कर मुरली उर माल।
यहि बानिक मो मन बसौ, सदा बिहारी लाल।।
https://brainly.in/question/12418452
═══════════════════════════════════════════
'सच्चे मन में राम बसते हैं' बिहारी द्वारा दिए दोहे में निहित संदेश को स्पष्ट कीजिए I
https://brainly.in/question/14565557
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
बिहारी के दोहे
जेतो-जितना
तेतो-उतना
धन्य-रोजगार
गुनन-गुण