Hindi, asked by rafiyas330, 4 months ago

दुर्जन का संधि विच्छेद और संधि भेद​

Answers

Answered by prakriti36
11

Explanation:

दुर्जन में संधि का प्रकार (Type of Sandhi) : Visarga Sandhi (विसर्ग संधि).

...

Sandhi Vichchhed of Durjan.

संधि का नाम संधि विच्छेद

दुर्जन (Durjan) दुः + जन

please mark me as brainlist

Answered by bhatiamona
2

दुर्जन का संधि विच्छेद और संधि भेद​

दुर्जन का संधि विच्छेद :

दुर्जन : दुः + जन

संधि भेद : विसर्ग संधि

व्याख्या :

किन्हीं दो शब्दों को मिलाकर बनाए गए नए शब्द को ‘संधि’ कहते हैं। दो अलग-अलग शब्दों की संधि द्वारा नये शब्द का उत्पत्ति की जाती है, इसमें प्रथम शब्द का अंतिम वर्ण और द्वितीय शब्द के प्रथम वर्ण की संधि होती है, और नया शब्द बनता है। इस नये शब्द का अर्थ मूल शब्दों के अर्थ से अलग होता है।

संधि द्वारा बनाए गए शब्द से बने शब्द को पुनः उन उन शब्दों के स्वरूप में लाने को ‘संधि विच्छेद’ कहते हैं।

संधि के तीन भेद होते हैं,

स्वर संधि

व्यंजन संधि

विसर्गः संधि

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/22662463

कपीस का संधि विच्छेद किजिए।

brainly.in/question/55314562

हताहत शब्द का संधि विच्छेद क्या होगा?

Similar questions