दूरी मापने का तरीका (पैमाने) है।तो कभी किलोमीटर से तो कभी इंच से। इसके लिए आप कौन कौन सा तरीका जानते हैं उसे लिखिए
Answers
दूरी मापने के अनेक तरीके प्रचलित रहे हैं, जिनमें सेंटीमीटर, इंच, मीटर, किलोमीटर, मिलीमीटर, मील, गज, बलिष्त, फर्लांग, फुट आदि रहे हैं।
इनमें कुछ तरीके प्राचीन और पारंपरिक रहे हैं, जो दूरी के मापन के लिये प्रयुक्त किये जाते थे।
वर्तमान समय में दूरी मापने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानक प्रणाली यानी SI का प्रयोग किया जाता है और लंबाई यानि दूरी का एसआई (SI) मात्रक मीटर माना जाता है।
प्राचीन समय से दूरी मापने के अनेक तरीके प्रचलित रहे हैं, जिसमें मनुष्य के शरीर के विभिन्न अंगों की सहायता से दूरी का मापन किया जाता था। उदाहरण के लिए उंगली की चौड़ाई से, पैर की लंबाई से, हाथ की लंबाई से, पूरी तरह से फैले हाथ में अंगूठे के सिरे और कनिष्का के बीच की दूरी यानि बलिश्त आदि थे।
गज, फुट आदि दूरी मापने के प्रचलित तरीके हैं, आज भी प्रचलित हैं।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼