देर रात आने पर अरुणा ने भोजन क्यों नहीं किया ?
Answers
प्रश्न :- देर रात आने पर अरुणा ने भोजन क्यों नहीं किया ?
उतर :- देर रात आने पर अरुणा ने भोजन नहीं किया क्योंकि, जब अरुणा को उसकी दाई फुलिया के बच्चे के बीमार होने की सूचना मिलती है , वह उसकी सेवा में जुट जाती है l परंतु दुर्भाग्य से वह उस बच्चे को बचा नहीं पाती l जिससे उसको बहुत दुख होता है l दोपहर से भूखी होने के कारण भी देर रात हॉस्टल आने के बाद वह खाना खाने से मना कर देती है l अत हम कह सकते है कि बच्चे की मौत के दुख की वजह से अरुणा ने भोजन नहीं किया l
यह भी देखें :-
श्न-2 तुलसीको काव्य-शैली की दो विशेषताएँ लिखिए।
श्न-3 देर रात आने पर अरुण
brainly.in/question/42207559
¿ देर रात आने पर अरुणा ने भोजन क्यों नहीं किया ?
✎... देर से घर आने पर अरुणा ने भोजन इसलिए नहीं किया, क्योंकि वह फुलिया दाई के बच्चे की मृत्यु के कारण बेहद दुखी थी।
अरुणा एक समाज सेविका थी और उसे फुलिया दाई के बच्चे की बीमारी की सूचना मिली थी। यह सूचना पाकर अरुणा फुलिया दाई के बच्चे की सेवा में जुट जाती है। भरपूर तीमादारी करने के बाद भी वह बच्चे को बचा नहीं पाती, इस कारण वह इस घटना से बेहद दुखी और द्रवित हो जाती है। इसीलिए जब वह दिन पूरे दिन भूखे प्यासे रहने के बाद वापस अपने हॉस्टल लौटती है तो भोजन नहीं करती, क्योंकि वह फुलिया दाई के बच्चे की मृत्यु के कारण बेहद दुखी थी। अरुणा के मन में दीन दुखियों के प्रति अपार दया और करुणा थी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
दो कलाकार की कथावस्तु का मूल संदेश है
https://brainly.in/question/42216522
'दो कलाकार' कहानी में आपको कौन-सी कलाकार अधिक प्रभावित करती है। कारण सहित बयान करें।
https://brainly.in/question/14604746
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○