Hindi, asked by sangeeta9925, 9 months ago

.देर से सोकर उठने वाले पुत्र और माँ के बीच हुई बातचीत का संवाद लेखन कीजिए |​

Answers

Answered by pratyushjaiswal2600
19

Answer:

बच्चा - माँ आज मैं थोड़े देर पश्चात उठूँगा । आज रविवार जो है ।

माँ - नहीं चिंटू, तुरंत उठो ।

बच्चा - परंतु माँ, क्यों?

माँ - चिंटू बेटा, देखो, इतनी देर तक सोना अच्छी बात नहीं होती ।

बच्चा - परंतु माँ, ऐसा क्यों?

माँ - ऐसा इसलिए पुत्र क्योंकि अगर हम सुबह समय से न उठेंगे तो हमारी शारीरिक    अवस्था कमजोर पड़ सकती है ।

बच्चा - पर माँ, हमारी अध्यापिका तो कहती हैं की हम जितना ही ज्यादा अपने शरीर को आराम देंगे, वह उतनी ही तीव्र गति से काम करेगी ।

माँ - तुम्हारी अध्यापिका जी एकदम सती कहती हैं । पर पुत्र, शायद तुम्हें अभी उन्होने यह नहीं बताया की पूरे दिन में केवल 8 घंटों की नींद ही करनी चाहिए ।

बच्चा - पर माँ, ऐसा क्यों?

माँ - ऐसा इसलिए ताकि हम सुबह-सुबह व्यायाम कर सकें और सेहत का क्याल भी रख सकें । अगर तुम भर ऐसे ही सो गे तो फिर तुम्हारा शरीर भी जाम हो सकता है ।

बच्चा - माँ, में समझ गया । आगे से मैं सुबह जल्दी उठकर 1 घंटा व्यायाम भी करूंगा।

माँ - शाबाश चिंटू ! अब चलो फटाफट ब्रुश करके नाहन लो, आज में तुम्हारे लिए नाश्ते में पकोड़ी बना रहीं हूँ ।

बच्चा - ठीक है माँ, मैं अभी गया ।

Hope it helps.

Follow me.

Please please mark it as the Brainliest...

Similar questions