Science, asked by meena8827, 11 months ago

दूर-दृष्टि दोष किसे कहते हैं ? यह किन कारणों से होता है ? इस दोष के निवारण के लिए किस प्रकार का लेंस प्रयुक्त किया जाता है ? किरण-आरेख द्वारा समझाइए ।

Answers

Answered by Swarnimkumar22
6

दूर-दृष्टि दोष-

वाह दृष्टि दोष जब मनुष्य को दूर की वस्तुएं तो स्पष्ट दिखाई देती हैं परंतु पास की वस्तुएं स्पष्ट दिखाई नहीं देती दूर दृष्टि दोष कहलाता है

दूर दृष्टि दोष का निवारण -

इस दोष के निवारण के लिए एक ऐसे उत्तल लेंस के चश्मे का प्रयोग करते हैं जिसमें दोषित लेंस से 25 सेंटीमीटर की दूरी पर रखी वस्तु से चलने वाली किरणें उत्तल लेंस के अपवर्तन के पश्चात नेत्र के निकट बिंदु N से आती हुई प्रतीत हो इससे यह किरणें नेत्र से अपवतित होकर रेटिना पर मिल जाती है

इस प्रकार वस्तु का प्रतिबिंब रेटिना पर बन जाता है और नेत्र को वस्तुे अस्पष्ट दिखाई देने लगता है

Similar questions