Hindi, asked by kavaljeetkaur, 1 year ago

दुर्योधन का मंत्री कौन था​

Answers

Answered by apm43
5

Answer:

Vidura is the minister of Duryodhana's kingdom..

Explanation:

hope help u..

plz..mark as a brainliest ans

Answered by jitekumar4201
5

दुर्योधन का मंत्री

कर्ण द्वारा सेनापति के लिये द्रोणाचार्य के नाम का प्रस्ताव सुनकर उस समय राजा दुर्योधन ने सेना के मध्‍य भाग में स्थि‍त हुए आचार्य द्रोण से इस प्रकार कहा। दुर्योधन बोला- द्विजश्रेष्‍ठ! आप उत्तम वर्ण, श्रेष्‍ठ कुल में जन्‍म, शास्त्रज्ञान, अवस्‍था, बुद्धि, पराक्रम, युद्धकौशल, अजेयता, अर्थज्ञान, नीति, विजय, तपस्‍या तथा कृतज्ञता आदि समस्‍त गुणों के द्वारा सबसे बढ़े-चढ़े हैं। आपके समान योग्‍य संरक्षक इन राजाओं में भी दूसरा नहीं हैं। अत: जैसे इन्‍द्र सम्‍पूर्ण देवताओं की रक्षा करते हैं, उसी प्रकार आप हम लोगों की रक्षा करें। हम आपके नेतृत्‍व में रहकर शत्रुओं पर विजय पाना चाहते हैं। रुद्रों में शंकर, वसुओं में पावक, यक्षों मे कुबेर, देवताओं में इन्‍द्र, ब्राह्मणों में वसिष्ठ, तेजोमय पदार्थों में भगवान सूर्य, पितरों में धर्मराज, जलचरों मे वरुणदेव, नक्षत्रोंमें चन्‍द्रमा और दैत्‍यों मे शुक्राचार्य के समान आप समस्‍त सेनानायकों में श्रेष्‍ठ है; अत: हमारे सेनापति होइये। अनघ! मेरी ग्‍यारह अक्षौहिणी सेनाएँ आपके अधीन रहें। उन सबके द्वारा शत्रुओं के मुकाबले में व्‍यूह बनाकर आप मेरे विरोधियों का उसी प्रकार नाश कीजिये, जैसे इन्‍द्र दैत्‍यों का नाश करते हैं। जैसे कार्तिकेय देवताओं के आगे चलते हैं, उसी प्रकार आप हम लोगों के आगे चलिये।

Similar questions