History, asked by daleepsingh1570, 3 months ago

दूरसंचार के माध्यम से वस्तुओं का क्रय विक्रय करना क्या कहलाता है​

Answers

Answered by shishir303
4

➲ टेली मार्केटिंग

✎... दूरसंचार के माध्यम से वस्तुओं का क्रय विक्रय करना टेलीमार्केटिंग कहलाता है। टेलीमार्केटिंग व्यापारिक कंपनियों द्वारा अपने उत्पादों या सेवाओं के लिए दूरसंचार के माध्यम से ग्राहकों के साथ जुड़ने का एक आधुनिक तरीका है। इस तरह की व्यापार विधि में टेलीफोन कॉल, एसएमस, व्हाट्सएप, कम्प्यूटर, इंटरनेट, मोबाइल आदि के जरिये व्यापारिक गतिविधियों को सम्पन्न किया जाता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Answered by RvChaudharY50
2

प्रश्न :- दूरसंचार के माध्यम से वस्तुओं का क्रय विक्रय करना क्या कहलाता है ?

उतर :- दूरसंचार के माध्यम से वस्तुओं का क्रय विक्रय करना ई - कॉमर्स या टेली मार्केटिंग कहलाता है l

ई - कॉमर्स के माध्यम से अत्यधिक कम लागत में एवं तेज गति से वस्तुओं के क्रय विक्रय गतिविधियों को पूर्ण किया जा सकता है । ई - कॉमर्स ने इन सब कार्यों को अति आसान बना दिया है। अब ग्राहक इन्टरनेट पर ही उत्पाद की विशेषताओं को जानकर उसका चयन कर सकता है । वह अपनी सुविधानुसार ई - बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या अन्य किसी प्रकार से भुगतान कर सकता है ।

यह भी देखें :-

एक स्वस्थ और उत्पादक जीवन जीने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम बुनियादी जरूरतों क्या मानी गई है इस न्यूनतम को सुनिश्चित करने म...

https://brainly.in/question/38724950

Similar questions