Hindi, asked by sahilkale8656, 3 months ago

दूरदर्शन कार्यक्रम के अच्छे सूत्रसंचालन बनने की कामना इस पर अपने विचार लिखें​

Answers

Answered by nitinyeole2002
3

Answer:

होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / दूरदर्शन में काम करने का बेहतरीन मौका, विभिन्न पदों पर निकली जॉब्स

दूरदर्शन में काम करने का बेहतरीन मौका, विभिन्न पदों पर निकली जॉब्स

समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। दूरदर्शन में काम करने के इच्छुक पत्रकारों के लिए एक बेहतरीन मौका है। दरअसल दूरदर्शन ने अपने दिल्ली केंद्र, डीडी किसान, डीडी भारती, डीडी नेशनल, डीडी सोशल मीडिया सेल और पीआर सेल से लिए पत्रकार चाहिए। डीडी

समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago

dd

Share

समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।

दूरदर्शन में काम करने के इच्छुक पत्रकारों के लिए एक बेहतरीन मौका है। दरअसल दूरदर्शन ने अपने दिल्ली केंद्र, डीडी किसान, डीडी भारती, डीडी नेशनल, डीडी सोशल मीडिया सेल और पीआर सेल से लिए पत्रकार चाहिए।

डीडी सोशल मीडिया सेल के लिए दो कंटेंट मैनेजर और वह भी दो साल के एक्सपीरियंस के साथ चाहिए, जबकि पीआर सेल से लिए एक पीआर एग्जिक्यूटिव चाहिए, जिसे एक अनुभव होना जरूरी है। बता दें कि इसके लिए पत्रकारिता में डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इन दोनों ही पदों के लिए 25,000 रुपए का वेतनमान निर्धारित किया गया है।

वहीं डीडी नेशनल के लिए दो कंटेंट मैनेजर चाहिए, इसके लिए भी वेतनमान 25,000 रुपए निर्धारित किया गया है। इसके लिए पत्रकारिता या पब्लिक रिलेशन में पीजी डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही कम से कम पांच साल का अनुभव होना जरूरी है।

डीडी भारती को मैनेजर पीआर और कंटेंट मैनेजर की जरूरत है। मैनेजर पीआर के लिए पांच साल और कंटेंट मैनेजर के लिए दो साल का अनुभव जरूरी है। मैनेजर पीआर का वेतन 41 हजार रुपए, जबकि कंटेंट मैनेजर को 25,000 रुपए वेतन देय होगा।

डीडी किसान के लिए तीन सीनियर क्रिएटिव कम कॉपी एडिटर, एक सीनियर प्रजेंटर और तीन सीजी/स्क्रॉल सहायक चाहिए। सीनियर क्रिएटिव कम कॉपी एडिटर को 50 हजार रुपए, सीनियर प्रजेंटर को 41 हजार रुपए और सीजी/स्क्रॉल सहायक को 17 हजार रुपए दिए जाएंगे।

वहीं दूरदर्शन केंद्र दिल्ली को दो गेस्ट कॉर्डिनेटर चाहिए। एक के लिए सात साल और दूसरे के लिए तीन साल का अनुभव मांगा गया है।

Similar questions