दूरदर्शन का उपयोग सीमित होना चाहिए इस विषय पर 10 वाक्य संस्कृत में लिखिए
Answers
https://www.hindivyakran.com/2019/11/doordarshan-par-nibandh-in-sanskrit.html?m=1
I think link is useful
Answer:
दूरदर्शन से हानि
दूरदर्शन विज्ञान की एक महान देन है लेकिन किसी भी वस्तु का दुरूपयोग करना संभव होता है. अगर व्यवहारिक रूप से देखें तो आज के युवाओं के लिए दूरदर्शन प्रयोगी और सहायक की जगह पर बाधक ज्यादा सिद्ध हुआ है. बच्चों और बड़ों की गतिविधियाँ कमरे तक ही सिमित हो गई हैं
Advertisement
Ad
ज्यादातर विद्यार्थी ऐसे कार्यक्रमों में रूचि लेते हैं जो शिक्षा से संबंध न रखकर कार्यक्रमों से संबंधित होते हैं. वे ऐसे कार्यक्रमों को चुनते हैं जो रसीले और रोचक होते हैं जैसे- फिल्में, गाने, खेल, सीरियल आदि
ऐसे कार्यक्रमों में हिंसा को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है अशलील दृश्य को दिखाने पर अधिक बल दिया जाता है और झूठ, फरेब, कपट और धोके के नए-नए तरीके बताये जाते हैं
अगर लोग अपने धर्मों को भूलकर कार्यक्रमों को ही देखने में लगे रहेंगे तो घर के सारे काम रुक जायेंगे. घटिया कार्यक्रमों से बच्चों की मानसिकता खराब होती है बच्चे कमजोर और सुस्त बन जाते हैं
इन सब का बहुत बड़ा असर हमारे युवा वर्ग पर पड़ रहा है समाज में चोरी, डकैती, लूट-मार सब कुछ इसी का परिणाम है. किसी भी घर में तनाव का वातावरण बन जायेगा और दूरदर्शन का सबसे बुरा प्रभाव सबसे पहले आँखों पर पड़ता है.
..you can read this and make lines.