CBSE BOARD X, asked by sidsudhansh, 4 months ago

दूरदर्शन निदेशक को किसी अप्रिय कार्यकरण के विषय में पत्र लिखिए?

Answers

Answered by saritamehraa5
5

सेवा में,

दूरदर्शन अधिकारी

हमीरपुर

महोदय

विषय--कार्यक्रम में सुधार हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि पिछले कुछ ‌महीने से दूरदर्शन में कोई देश भक्ति एवं राष्ट्रीय एकता संबंधी अच्छे कार्यक्रम नहीं दिखाई जा रही है ।

जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से चुने गए कुछ अच्छे टीवी फिल्मों और देश भक्ति एवं राष्ट्रीय एकता को प्रसारण किया जाना चाहिए। अच्छी देशभक्ति के गाने को भी प्रसारण किया जाना चाहिए। घोषणाएं और समाचार पढ़ने के दौरान उद्घोषक और समाचार पाठकों को अपने उच्चारण का ख्याल रखना चाहिए।

मुझे उम्मीद है कि इन सुझावों को अधिकारियों का ध्यान मिलेगा।

धन्यवाद।

दूरदर्शन प्रेमी

दीपिका

✌️ Hope it's helpful for u!!❤️

Similar questions
Math, 4 months ago