Hindi, asked by harshchhabra4737, 1 year ago

द्रवित मैग्मा से बने शैल-
A आग्नेय
B अवसादी
C कायांतरित
D

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ A आग्नेय

स्पष्टीकरण ⦂

द्रवित मैग्मा से बने शैलों को आग्नये शैल कहते हैं। आग्नेय शैलों के निर्माण की प्रक्रिया में जब पृथ्वी पर ज्वालामुखी का विस्फोट होता है, तब आग की तरह लाल मैग्मा यानी लाल द्रवित मैग्मा पृथ्वी के अंदरूनी भाग से निकलकर बाहरी सतह पर आ जाता है। जब यह द्रवित लावा पृथ्वी की सतह पर आता है तो यह तुरंत ठंडा होने लगता है और ठोस में परिवर्तित हो जाता है। इस तरह के बने शैलों को आग्नेय शैल कहते हैं। इन शैलों की संरचना बारीक दानेदार युक्त होती है।

Similar questions