Science, asked by mintucauhanamintucau, 8 months ago

- द्रव्य के मूल लक्षण बताइए।​

Answers

Answered by laxmi8272
2

Explanation:

द्रव्य (Matter) क्या होता है?

– द्रव्य वह पदार्थ होता है जो स्थान घेरता है तथा जिसमें आयतन (Volume) या भार होता है

2.द्रव्यों की अवस्था (States of Matter) से क्या तात्पर्य होता है?

– द्रव्यों की अवस्था उनका वह विशिष्ट स्वरूप होता है जिसे वे प्राप्त करते हैं

3.द्रव्यों की चार मूलभूत अवस्थाएं कौन सी होती हैं?

– ठोस अवस्था (Solid), द्रव अवस्था (Liquid), गैसीय अवस्था (Gas) और प्लाज़्मा अवस्था (Plasma) – (ये चार अवस्थाएं द्रव्य की वे अवस्थाएं हैं जिन्हें हम रोजमर्रा के जीवन में देख सकते और महसूस कर सकते हैं। लेकिन इन चार आवस्थाओं के अतिरिक्त भी वैज्ञानिकों ने द्रव्यों की तमाम अन्य अवस्थाएं वर्णित की हैं जो अलग-अलग स्थितियों अथवा वैज्ञानिक प्रयोगों के दौरान सामने आती हैं)

4.द्रव्यों की वे कुछ प्रमुख अवस्थाएं कौन सी हैं जो वैज्ञानिकों ने उल्लिखित की हैं जो उनकी आम चार अवस्थाओं से भिन्न होती हैं?

– बोस-आइंस्टीन कण्डेन्सेट (Bose–Einstein condensate), फेर्मोइनिक कण्डेन्सेट (Fermionic condensate), सुपरफ्लुइड (Superfluid), क्वांटम हॉल स्टेट(Quantum Hall state), लिक्विड क्रिस्टल स्टेट (Liquid Crystal States), फोटोनिक मैटर स्टेट (Photonic matter state), आदि

Answered by franktheruler
0

द्रव्य के मूल लक्षण :

  • द्रव्य ऐसी वस्तु है जो स्थान घेरती है तथा जिसमें भार होता है जैसे लोहा, हवा , पानी व लकड़ी आदि।
  • द्रव्य में आयतन अर्थात वॉल्यूम होता है तथा स्थान घेरता है।
  • द्रव्य में घनत्व व विसरण होता है।
  • परमाणु सिद्धांत में डाल्टन के अनुसार यह बताता गया है कि द्रव्य छोटे छोटे कणों से बना है तथा इन्हे रासायनिक क्रिया में भाग लेने वाले अविभाज्य कण परमाणु की संज्ञा दी है।
  • द्रव अवस्था में अणु पास वाले अणुओं से टकराव करते है।
  • द्रव में वाष्पीकरण होता है इसलिए जब द्रव खुके पात्र में छोड़ा जाता है तब वह लौट हो जाता है ।

#SPJ2

Similar questions