द्रव्य पदार्थ की वह अवस्था जिसमें आकार व आयतन दोनों निश्चित हो तो
क्या कहलाती है।
Answers
Answered by
4
द्रव्य पदार्थ की वह अवस्था जिसमें आकार व आयतन दोनों निश्चित हो ठोस कहलाती है।
Explanation:
द्रव्य पदार्थ वह वस्तु है जिसमें कुछ आयतन और द्रव्यमान होता है।
द्रव्य पदार्थ की वह भौतिक अवस्था, जिसमें आकार तथा आयतन दोनों निश्चित रहते हों, ठोस कहलाती है।
पदार्थ की अवस्थायें :
ठोस
तरल / द्रव
वाष्प / गैस
ठोस वह अवस्था है जिसमें पदार्थ एक निश्चित आकार और आयतन ग्रहण करता है
तरल / द्रव अवस्था में कोई निश्चित आकार नहीं होता है और पदार्थ फैल कर उपलब्ध आकार को ग्रहण कर लेता है। आयतन निश्चित होता है
वाष्प / गैस अवस्था में ना ही आकार निश्चित होता है और ना ही आयतन |
द्रव्य पदार्थ की वह अवस्था जिसमें आकार व आयतन दोनों निश्चित हो तो ठोस कहलाती है
learn More:
द्रव्य पदार्थ की वह अवस्था जिसमें आकार व आयतन दोनों निश्चित हो तो क्या कहलाती है
https://brainly.in/question/29088685
https://brainly.in/question/29089697
Similar questions