Physics, asked by sunilakumarayadava19, 2 months ago

द्रव्यमान क्षति किसे कहते हैं न्यूनतम अवस्था नाभिक का द्रव्यमान सदैव उनके घटक न्यूट्रॉन और प्रोटॉन के द्रव्यमान के योग से कम होता है कारण बताइए ​

Answers

Answered by sv8674700
2

Explanation:

रघेज्ट

द्रव्यमान क्षति किसे कहते हैं न्यूनतम अवस्था नाभिक का द्रव्यमान सदैव उनके घटक न्यूट्रॉन और प्रोटॉन के द्रव्यमान के योग से कम होता है कारण बताइए

Answered by ridhimakh1219
0

द्रव्यमान

स्पष्टीकरण:

  • पदार्थ भौतिक और रासायनिक परिवर्तनों के माध्यम से रूप बदल सकता है, लेकिन इनमें से किसी भी परिवर्तन के माध्यम से पदार्थ संरक्षित रहता है। परिवर्तन से पहले और बाद में समान मात्रा में पदार्थ मौजूद है - न तो कोई बनाया गया है और न ही नष्ट किया गया है। इस अवधारणा को द्रव्यमान के संरक्षण का नियम कहा जाता है।
  • वास्तविक द्रव्यमान हमेशा घटक प्रोटॉन और न्यूट्रॉन के व्यक्तिगत द्रव्यमान के योग से कम होता है क्योंकि जब नाभिक बनता है तो ऊर्जा हटा दी जाती है। द्रव्यमान दोष के रूप में जाना जाने वाला यह द्रव्यमान, परिणामी नाभिक में गायब है और नाभिक के बनने पर जारी ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करता है।

Similar questions