Science, asked by MunchieMadness5246, 11 months ago

द्रव्यमान और पदार्थ की मात्रा में क्या अंतर होता है?

Answers

Answered by komalsuthar530
3

Answer:

द्रव्यमान उस पदार्थ का भार हे जबकि पदार्थ की मात्रा उसमें उपस्थित अणुओ की मात्रा है

Answered by shishir303
0

द्रव्यमान और पदार्थ की मात्रा में क्या अंतर होता है?

द्रव्यमान और पदार्थ की मात्रा में मुख्य अंतर यह होता है कि द्रव्यमान दृश्य नहीं होता जबकि पदार्थ की मात्रा दृश्य होती है। द्रव्यमान को देखा नहीं जा सकता, इसे केवल मापा जा सकता है। यह पदार्थ की मात्रा का मापक है, जबकि पदार्थ की मात्रा एक भौतिक अवस्था है, इसे देखा जा सकता है। किसी भी पदार्थ का द्रव्यमान हमेशा स्थिर रहता है और वह कभी नहीं बदलता जबकि पदार्थ की मात्रा बदल सकती है।

किसी पदार्थ के द्रव्यमान से तात्पर्य पदार्थ के उस स्थान से होता है जो पदार्थ द्वारा घेरा जाता है। किसी वस्तु अथवा द्वारा खेले जाने वाले स्थान की मात्रा को ही कुछ पदार्थ का द्रव्यमान कहते हैं। उस स्थान में उस वस्तु अथवा कण की जितनी भौतिक उपस्थिति होती है वे उस पदार्थ की मात्रा पाई जाती है। जहां द्रव्यमान अदृश्य एवं अभौतिक अवस्था है, वहीं पदार्थ की मात्रा दृश्य एवं भौतिक अवस्था है।

#SPJ3

Learn more:

पदार्थ का अधिकृत स्थान क्या कहलाता है?

https://brainly.in/question/10168300

निम्न में से कौन आधारी राशि नहीं है?

https://brainly.in/question/35919401

Similar questions