Science, asked by tarunsisodiya396, 10 months ago

द्रव्यमान संरक्षण का नियम लिखो तथा iska एक उपयुक्त उदाहरण भी दीजिए​

Answers

Answered by faizanbhai641
8

Answer:

द्रव्यमान के संरक्षण का सिद्धांत (Law of conservation of mass in hindi) यह सिद्धांत कहता है कि किसी भी बंद व्यवस्था (क्लोज्ड सिस्टम) में द्रव्यमान (mass) सदा ही संरक्षित रहता है। वह ना तो बढ़ता है और ना ही घटता है। द्रव्यमान का ना ही सृजन हो सकता है तथा ना इसे नष्ट किया जा सकता है।

Answered by anjalin
0

द्रव्यमान के संरक्षण का नियम यह निर्धारित करता है कि रासायनिक प्रतिक्रियाओं द्वारा द्रव्यमान का निर्माण या विनाश नहीं किया जा सकता है।

Explanation:

  • तो, एक रासायनिक प्रतिक्रिया में, अभिकारकों का कुल द्रव्यमान उत्पादों के कुल द्रव्यमान के बराबर होना चाहिए।
  • उदाहरण: जब कैल्शियम कार्बोनेट को गर्म किया जाता है, तो कैल्शियम ऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड बनाने के लिए एक रासायनिक प्रतिक्रिया होती है।
  • द्रव्यमान के संरक्षण का नियम एंटोनी लावोज़ियर की 1789 की खोज से मिलता है कि रासायनिक प्रतिक्रियाओं में द्रव्यमान न तो बनाया जाता है और न ही नष्ट होता है।
  • दूसरे शब्दों में, प्रतिक्रिया की शुरुआत में किसी तत्व का द्रव्यमान प्रतिक्रिया के अंत में उस तत्व के द्रव्यमान के बराबर होगा।
  • एक टॉर्च में, बैटरी की रासायनिक ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है, जो प्रकाश और ऊष्मा ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है।
Similar questions