Hindi, asked by sireshkumar974, 30 days ago

द्रव्यवाचक संज्ञा का एक कोलाज बनाइए।​

Answers

Answered by Gayatrisahoo189
0

Answer:

परिभाषा: जो शब्द किसी ठोस, तरल, पदार्थ, धातु, अधातु या द्रव्य का बोध करते हैं, द्रव्यवाचक संज्ञा कहलाते हैं। द्रव्यवाचक संज्ञाएँ ढेर के रूप में नापी या तोली जाती हैं। ये अगणनीय हैं।

जैसे- कोयला, पानी, तेल, घी, लोहा, सोना, चांदी, हीरा, चीनी, फल, सब्ज़ी आदि द्रव्य हैं जिन्हे संख्याओं में गिना नहीं जाता बल्कि इन्हे तोला या फिर नापा जाता है।

उदाहरण के तौर पर हम कभी एक चीनी या दो चीनी नहीं कहते बल्कि एक किलो चीनी या दो किलो चीनी कहते हैं नाही हम एक लोहा या दस लोहा कहेंगे बल्कि लोहे को नापने का प्रमाण अलग होता है जिसे किलो में या टन में नापा जाता है।

Similar questions