दिसंबर माह में भारत में कौन सी ऋतु होती है
Answers
दिसंबर माह में भारत में कौन सी ऋतु होती है?
➲ दिसंबर माह में भारत में ‘हेमन्त ऋतु’ होती है।
भारत में कुल छह ऋतुएं होती हैं। हर ऋतु का काल लगभग दो माह का होता है। दिसंबर माह में भारत दिसंबर ऋतु होती है, जब भारत के उत्तरी क्षेत्र में कड़ाके के ठंड पड़ रही होती है।
भारत में होने वाली छह ऋतुएं और उनका काल समय इस प्रकार हैं....
वसन्त (Spring) ➲ चैत्र-वैशाख (मार्च से अप्रैल)
ग्रीष्म (Summer) ➲ ज्येष्ठ-आषाढ (मई से जून)
वर्षा (Rainy) ➲ श्रावण-भाद्रपद (जुलाई से सितम्बर)
शरद (Autumn) ➲ आश्विन-कार्तिक (अक्टूबर से नवम्बर)
हेमन्त (pre-winter) ➲ मार्गशीर्ष-पौष (दिसम्बर से जनवरी)
शिशिर (Winter) ➲ माघ-फाल्गुन (जनवरी से फरवरी)
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
HELLO DEAR,
Answer:-
दिसंबर माह में भारत में हेमन्त ऋतु होती है।
भारत में परंपरागत रूप से मुख्यतः छ ऋतुएं परिभाषा की गई है, प्रतेक ऋतुए दो माह की होती है-
१) वसन्त ऋतु ( मार्च से अप्रैल)
२) ग्रीष्म ऋतु ( मई से जून )
३) वर्षा ऋतु ( जुलाई से सितम्बर)
४) शरद् ऋतु ( अक्टूबर से नवम्बर)
५) हेमन्त ऋतु ( दिसम्बर से 15 जनवरी)
६) शिशिर ऋतु ( 16 जनवरी से फ़रवरी)