Hindi, asked by satyamu423, 3 months ago

देसी कपनी ने रेफ्रिजरेटर बनाया और उसकी प्रसिद्धि के लिए विदेशी विज्ञापन अपनाया। भारतभर में
प्रतियोगिता का जुगाड़ किया। सवाल था-इस रेफ्रिजरेटर को खरीदने के क्या सात लाभ है? एक अप्रैल को
फल निकलना था। जिस या जिन प्रतियोगी का उत्तर कंपनी के मुहरबंद उत्तर से मेल खा जाएगा, उसे या
उन्हें एक रेफ्रोजेटर मुफ्त इनाम दिया जाएगा।
भारत में धूम मच गई है। मेरे विचार से इतने उत्तर अवश्य पहुंचे कि उनकी रददी
बेचकर एक रेफ्रिजरेटर के दाम तो वसूत हो गए होंगे।
तोटरी खुलने वाले दिन से पहली वाली रात थी। हम सब बाहर छत पर लेटे थे। हेमंत ने
कहा, "पिता जी. हम रेफ्रिजरेटर रखेंगे कहाँ?"
पत्नी ने उत्तर दिया, “क्यों, रसोई में जगह कर तेंगे। क्यों जी, तुमने बिजली कंपनी में
दरख्वास्त भी दे दी है ? घरेलू पावर चाहिए उसेक लिए।
मैं मुस्करा कर बोला, “तुम तो खयाली पुलाव पका रहे हो । मानो किसी ने तुम्हें टेलीफोन
पर खबर कर दी हो।
"हमारे टेलीफोन तो तुम ही हो । पत्नी ने मस्का लगाया। "इतने अच्छे लेखक के होते हुए
कौन जीत सकेगा?"
“पर यह क्या पता, मैने कंपनी के उत्तरों से मिलते उत्तर लिखे हों।
"अच्छा जी, अब हमसे उड़ने लगे। उस दिन खुद कह रहे थे कि कंपनी के पास तिखा
लिखाया कुछ नहीं है. यह तो जिसका उत्तर सबसे अच्छा होगा उसे इनाम दे देगी। रेफ्रिजरेटर का विज्ञापन
हो जाएगा और सब छॉटने के लिए किसी एक्सपर्ट को रखना पड़ता और उसके पैसे अलग बचेंगे।"
"वह तो समय-समय पर दिमागी लहरें दौड़ती हैं।"
अमिता ताली पीटकर बोली, 'पिता जी, मैं रोज आइसक्रीम खाया करूँगी।" हेमंत ने
कहा, मैं बर्फ के क्यूब चूसूंगा।
तभी बगल की छत से आवाज आई, यह आइसक्रीम रोज-रोज कौन बना रहा है ? क्या
अनिता के पिता जी रेस्ट्रा खोल रहे है ?"
हेमंत चिल्लाया, नही ताऊ जी, कल हमारा रेफ्रिजरेटर आ रहा है।
अमिता भी खिलखिलाई, उसमें रोजाना आइसक्रीम जमाया करेगे
2 उपयु‌क्त गधा उपयुक्त गद्यांश से 2sh बनाए जिसमें उत्तर निम्नलिखित हो पहला पावर दूसरा प्रतियोगिता​

Answers

Answered by hsjd17
0

bhai same para graph me ka visheshen batana koi bhi 5 please

Similar questions