Hindi, asked by nirajmoon006, 11 months ago

'ठेस लगना' मुहावरे का अर्थ

Answers

Answered by shailajavyas
41

ठेस पहुँचना/लगना (चोट पहुँचना/लगना या आहत होना )- १.तुम्हारी बातों से मुझे बहुत ठेस पहुँची है।

२.धनिक लाल जी की गांव में बहुत इज्जत थी किन्तु जब उनके पुत्र ने साहूकार के यहां चोरी की तो उनके स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंची ।

३. रामलाल और श्यामलाल दोनों बहुत अच्छे मित्र थे किंतु जब श्यामलाल पर न्यायालय में मुकदमा दायर हुआ और रामलाल ने श्यामलाल का साथ नहीं दिया तो श्यामलाल को बहुत ठेस पहुंची।

४. जनता को पूरा भरोसा था कि सरकार बनने पर सत्तारूढ़ दल उनका ख्याल रखेंगा किंतु जब ऐसा नहीं हुआ तो जन समुदाय को बहुत ठेस पहुंची।

Answered by simrankamboz778
19

ठेस लगना- चोट लगना, आहत होना

Similar questions