Hindi, asked by Jwngsarbrahma123456, 1 year ago

दो सैनिकों मे संवाद

Answers

Answered by Victory1234
29
<b><u>Hello Friend!!!!</u></b>

<b><u>Here Is Your Answer</u></b>

प्रथम सैनिक – रमेश! आज आपकी रात की ड्यूटी है क्या?
दूसरा सैनिक – हाँ सुरेश! आज मेरी रात की ड्यूटी है। दिन में तो यहाँ ज्यादा खतरा नहीं है, पर रात में बॉर्डर के पास से हलचल होती रहती है।
प्रथम सैनिक – सही कहा रमेश! मैं जब पिछली बार रात की ड्यूटी पर था, तब 2 लोगों ने रात को बॉर्डर से भारत में आने की कोशिश की थी। मैंने फायरिंग करके उनको भगाया था। तुम सावधान रहना।
दूसरा सैनिक – ठीक है भाई। 


<b><u>Hope The Above Answer Helped.</u></b>

\mathbb{PLEASE \:MARK \:ME \:BRAINLIEST }
Answered by KrystaCort
3

दो सैनिकों मे संवाद  |

Explanation:

पहला सैनिक: सैनिक क्या बात है रोहित आज तुम बहुत खुश नजर आ रहे हो l

दूसरा सैनिक: सैनिक जी जनाबl आज मेरे घर से माँ की चिट्ठी आई हैl  

पहला सैनिक: अच्छा क्या लिखा हैl चिट्ठी में?  जो इतना खुश हो रहे हो l

दूसरा सैनिक:  मेरी माँ दिल की मरीज थीl और कई सालों से उनका इलाज चल रहा थाl कुछ समय पहले चिकित्सक ने  माँ का ऑपरेशन करने के लिए कहा था l

पहला सैनिक: अच्छा फिर क्या हुआ?

दूसरा सैनिक: माँ की चिट्ठी में लिखा है कि माँ का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हुआ और माँ अब बिल्कुल ठीक हैl

पहला सैनिक: यह तो बहुत ही खुशी की बात हैl

दूसरा सैनिक: हाँ तभी तो मैं आज इतना खुश हूँ | आज तो मेरी खुशी का ठिकाना ही नहीं हैl कि मेरी माँ अब ठीक हो चुकी हैl

पहला सैनिक: अब इस खुशी में मुंह तो मीठा करा दो l

दूसरा सैनिक: जी जनाब बिल्कुल l

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Similar questions