History, asked by pk493890, 1 month ago

देसी रियासतों का एकीकरण किसने किया था एकीकरण की प्रक्रिया कैसे हुई​

Answers

Answered by shishir303
11

¿ देसी रियासतों का एकीकरण किसने किया था। एकीकरण की प्रक्रिया कैसे हुई​ ?

✎... देसी रियासतों का एकीकरण सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया था। जिन्हें भारत के लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है।

सरदार पटेल की उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति और दूरदर्शिता ही थी, जिसके कारण भारत की आजादी के समय 562 के लगभग छोटी-बड़ी देशी रियासतें भारतीय संघ में मिल गई।

जब भारत आजाद हुआ तो उस समय भारत कई भागों में विभाजित था। एक तरफ ब्रिटिश भारत था, तो उसके अतिरिक्त भारत के एक बड़े हिस्से पर 565 के आसपास छोटी-बड़ी देशी रियासतें थी, जो स्वतंत्र थीं। अंग्रेजों ने जाते समय रियासतों पर ही यह निर्णय छोड़ दिया था कि वह भारत में रहे या पाकिस्तान में या स्वतंत्र रहें। आजादी के बाद लगभग 562 रियासतें भारत में मिल चुकी थीं। केवल जूनागढ़, त्रावणकोर, हैदराबाद और कश्मीर रियासते हीं भारत में विलय होने में आनाकानी कर रही थीं।

बाद में सरदार पटेल के कूटनीतिक प्रयासों से हैदराबाद, जूनागढ़, त्रावणकोर और कश्मीर रियासते भी भारत में विलय हो गयीं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by barani79530
1

Explanation:

please mark as best answer and thank me

Attachments:
Similar questions