Social Sciences, asked by m88309355, 1 month ago

दोस्तो आज आदिवासी दिवस हे कोई बता सकता है की आदिवासी दिवस मनाने का क्या उद्देश है?​

Answers

Answered by s14768ayogeeta03740
1

Answer:

विश्व आदिवासी दिवस आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व के आदिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यह घटना उन उपलब्धियों और योगदानों को भी स्वीकार करती है जो मूलनिवासी लोग पर्यावरण संरक्षण जैसे विश्व के मुद्दों को बेहतर बनाने के लिए करते हैं।

Answered by kajoltaharisaran675
1

Answer:

1993 में संयुक्त राष्ट्र कार्यदल के 11 वें सत्र में आदिवासी अधिकार घोषणा प्रारूप को मान्यता दी गई। 23 दिसम्बर 1994 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने निर्णय लिया कि पहला आदिवासी दशक 1995-2004 के दौरान प्रति वर्ष 9 अगस्त को अंतराष्ट्रिय आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। यह दिन वास्तव में 1982 में आदिवासी आबादियों पर संयुक्त राष्ट्र के कार्यदल की पहली बैठक का दिन था। आदिवासी दशक को पुन: 2005-2014 तक बढ़ाया गया। इस तरह विश्व आदिवासी दिवस मनाने की शुरुआत हुई।

Similar questions