Hindi, asked by jaileenapujahari, 8 hours ago

दोस्त को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए पत्र लिखें।​

Answers

Answered by davnit9949
0

Answer:सरस्वतीपुरम मैसूर दिनांकः 3 अप्रैल 2019 प्रिय मित्र राजेश, सप्रेम नमस्ते। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार जनवरी की पहली तारीख को नया वर्ष मनाया जाता है। भारतीय परंपरा के अनुसार हमारे देश में प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भी नया वर्ष मनाया जाता है। इस दिन को ‘गुड़ी पड़वा’ या ‘युगादि’ भी कहते हैं। इस वर्ष यह 31 मार्च को मनाया गया। मैं अपनी तथा अपने परिवार की ओर से तुम्हें ‘नव वर्ष की शुभकामनाएँ’ भेज रहा हूँ और कामना करता हूँ कि यह नया वर्ष तुम्हारे जीवन में नई उमंग और उत्साह लाये। तुम्हारा प्रिय मित्र, गोकुल सेवा में, राजेश नं. 121, जयनगर, बैंगलूर. Mark me as brainliest ,if u r army

Answered by sonunimbajiwakode
2

Answer:

सरस्वतीपुरम

मैसूर

दिनांकः 3 अप्रैल 2019

प्रिय मित्र राजेश

सप्रेम नमस्ते। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार जनवरी की पहली तारीख को नया वर्ष मनाया जाता है। भारतीय परंपरा के अनुसार हमारे देश में प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भी नया वर्ष मनाया जाता है। इस दिन को ‘गुड़ी पड़वा’ या ‘युगादि’ भी कहते हैं। इस वर्ष यह 31 मार्च को मनाया गया। मैं अपनी तथा अपने परिवार की ओर से तुम्हें ‘नव वर्ष की शुभकामनाएँ’ भेज रहा हूँ और कामना करता हूँ कि यह नया वर्ष तुम्हारे जीवन में नई उमंग और उत्साह लाये।

तुम्हारा प्रिय मित्र, गोकुल

सेवा में, राजेश नं. 121, जयनगर, बैंगलूर

Explanation:

correct answer for your question please Mark as Brainlist

Similar questions