Hindi, asked by nickey41, 5 months ago

दोस्त को पढ़ाई के बारे में और नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by pnmane2004
2

Explanation:

__________

__________ (मित्र का पता)

प्रिय मित्र __________ (मित्र का नाम)

नमस्कार

सर्वप्रथम तुम्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं। नया साल तुम्हारे जीवन में बहुत सारी खुशियां लेकर आए। तुम जीवन में और प्रगति करो और ख़ूब फूलो फलो। नये साल पर तुम्हें कुछ अच्छी शुरुआत भी करनी चाहिए।

तुम्हें यह प्रण लेना चाहिए कि तुम आज से रोजाना सुबह जल्दी उठकर घूमने जाओगे। और वहां पर योगाभ्यास इत्यादि शुरू करोगे। क्योंकि मुझे पता चला है कि आजकल _____________ (व्यायाम न करने का कारण जिससे वज़न बहुत बढ़ जाना या और अन्य कारण) गया है जो कि स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। मुझे विश्वास है कि तुम मुझे बिल्कुल भी निराश नहीं करोगे।

एक बार फिर से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

तुम्हारा मित्र

__________ (आपका नाम

Similar questions