Hindi, asked by brijmohanshaw656, 8 hours ago

दोस्ती का रिश्ता write a poem
poem , class 10 ​

Answers

Answered by mihira34
0

Answer:

क्या खबर तुमको दोस्ती क्या है

ये रोशनी भी है और अँधेरा भी है

दोस्ती एक हसीन ख़्वाब भी है

पास से देखो तो शराब भी है

दुःख मिलने पर ये अजब भी है

और यह प्यार का जवाब भी है

दोस्ती यु तो माया जाल है

इक हकीकत भी हैं ख़याल भी है

कभी जमीं कभी फ़लक भी है

दोस्ती झूठ भी है सच भी है

दिल में रह जाए तो कसक भी है

कभी ये हर भी हैं जीत भी है

दोस्ती साज भी हैं संगीत भी है

शेर भी नमाज़ भी गीत भी है

वफ़ा क्या है वफ़ा भी दोस्ती है

दिल से निकली दुआ भी दोस्ती है

बस इतना समझ ले तू

Similar questions