Hindi, asked by adityasharmajan3149, 1 year ago

दोस्तों स्लेश अलंकार का एक उदहारण दे रहा हूँ इस का अर्थ बताये ......? हरी बोले हरी सुने हरी गए हरी के पास हरी, हरी के अंदर घुसे हरी हुवे उदास .......!

Answers

Answered by vasukhandelwal123
4
plz check on the internet
Answered by bhatiamona
6

हरि बोले हरि सुने हरि गए हरि के पास हरि, हरि के अंदर घुसे हरि हुवे उदास .......!

ये श्लेष अलंकार का एक अप्रतिम उदाहरण है।

यहां पर हरि का अर्थ कई संदर्भ में प्रयुक्त हुआ है। हरि बंदर के लिये, हरि साँप के लिए, हरि मेंढक के लिए, हरी पानी के लिए प्रयुक्त हुआ है। इस सब अलग-अलग अर्थों का समन्वय करके  सही अर्थ वाला पूरा वाक्य इस प्रकार बनेगा।

अर्थ: एक बंदर (हरि) बोले दूसरे बंदर (हरि) से कि एक सांप (हरि) मेंढक (हरि) के पास गया तो सांप (हरि) को देखकर मेढक (हरि) पानी (हरि) के अंदर घुस जाता है। तब सांप उदास हो जाता है|

Similar questions