दोस्तों द्वारा उपहार देने पर धन्यवाद पत्र easy answer
Answers
Answer:
See Below
Explanation:
अपने जन्मदिन पर भेजे गए उपहार के लिए धन्यवाद पत्र
डाकिये ने जैसे ही डाक दिया ,मैं समझ गया कि आपको अपना वादा याद था। गत वर्ष आपने मुझे वचन दिया था कि कक्षा में प्रथम आने पर मुझे उपहार देंगे। आपका यह उपहार अमूल्य है। मेरे जन्मदिन पर घडी भेज कर आपने मेरे मन की बात पूरी कर दी।
Answer:
__________
__________ (मित्र का पता)
प्रिय मित्र __________ (मित्र का नाम)
नमस्कार।
हम सब यहाँ कुशल मंगल हैं और आशा करता हूँ की आप सब वहां ठीक होंगे। कल ही तुम्हारा भेजा हुआ कोरियर प्राप्त हुआ। देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि तुमने मेरे जन्मदिन पर इतनी उपयोगी भेंट मुझे दी है।
मुझे बहुत अच्छा लगा कि मेरे मित्र को मेरा जन्मदिन स्मरण है और तुम्हारी यह भेंट मुझे हमेशा तुम्हारी याद दिलाती रहेगी।
अंकल आंटी को सादर प्रणाम और गोलू को प्यार
धन्यवाद,
तुम्हारा मित्र
__________ (आपका नाम)