दास वंश का संस्थापक था..........
Answers
Answer:
मध्यकालीन भारत का एक राजवंश था। इस वंश का पहला शासक कुतुबुद्दीन ऐबक था जिसे मुहम्मद गौरी पृथ्वीराज चौहान को हराने के बाद नियुक्त किया था।
इस वंश ने दिल्ली सल्तनत पर 84 वर्षों तक दिल्ली सल्तनत पर राज किया था।
इस वंश के संस्थापक गुलाम थे, ये राजा नहीं थे। इसलिये इसे राजवंश की बजाय सिर्फ वंश ही कहा जाता है।
गुलाम वंश के शासक-
कुतुबुद्दीन ऐबक
आरामशाह – कुतुबुद्दीन ऐबक का उत्तराधिकारी उसका अनुभवहीन व अयोग्य पुत्र आरामशाह था, किन्तु इल्तुतमिश ने इसे अपदस्थ करके सिंहासन पर अधिकार कर लिया।
इल्तुतमिश
रुक्नुद्दीन फिरोजशाह (1236 ई. ) – इल्तुतमिश के बाद उसका पुत्र रुक्नुद्दीन फिरोजशाह गद्दी पर बैठा । उसकी माता शाह तुर्कान दासी ती। मुस्लिम सरदारों ने शाह तुर्कान और रुक्नुद्दीन फिरोज की हत्या कर दी।
रजिया सुल्तान
बहरामशाह
मसूदशाह
नासिरुद्दीन महमूद
बलबन
कैकुबाद तथा क्यूमर्श
Hope it will help you
Please mark me as a brainliest ☺